इंडियन फार्माकोपिया कमीशन (IPC) ने मेफ्टाल पेनकिलर को लेकर एक अलर्ट जारी किया है. कमीशन ने जारी एलर्ट में कहा कि मेफ्टाल दवा में जो मेफेनैमिक एसिड का इस्तेमाल होता है उसके गंभीर साइडइफेक्ट होते हैं. यह दवा इसिनोफीलिया और सिस्टमेटिक सिम्पटम्स सिंड्रोम (DRESS) ड्रग रिएक्शन के कारण होता है. इस दवा का इस्तेमाल दर्द से राहत पाने के लिए किया जाता है.यह एक पेनकिलर है. मेफेनैमिक एसिड रुमेटाइड आर्थराइटिस, ऑस्टियोआर्थराइटिस, दर्द, सूजन, बुखार और दांत की दर्द से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
मेफेनैमिक एसिड बेस्ड दवाये हो सकती हैं जानलेवा
Comments (0)