हमारे शरीर के लिए पानी कितना उपयोगी है ये तो हम सभी जानते है। सेहत को दुरुस्त रखने के लिए रोजाना कम से कम 2.7 लीटर पानी पीना चाहिए। और अगर हम पर्याप्त मात्रा में पानी पीते है तो कई बीमारियों से बच सकते है। लेकिन हम कितना पानी पी रहें है उससे ज्यादा जरूरी है ये जानना कि हम कैसा पानी पी रहें है।घर रहकर तो शुध्द पानी मिल ही जाता है पर समस्या तब होती है जब हम घर से बाहर हो। ऐसे में हम बाहर से ही पानी की बोतले खरीदतें है। लेकिन क्या आपको पता है बाहर का ये पानी अमृत नहीं बल्कि विष के सामान आपके शरीर पर असर करता है। एक प्लास्टिक के बोतल में पानी पीना किसी जहर से कम नहीं है.
प्लास्टिक की बोतल में पानी पीना क्यों है नुकसानदायक ?
हमारी खराब लाइफस्टाइल के कारण हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में प्लास्टिक का खूब इस्तेमाल करते हैं. घर हो या ऑफिस प्लास्टिक बंद बोतल में पानी पीना हम खूब पसंद करते हैं. अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो संभल जाएं क्योंकि आपके शरीर में धीमा जहर पहुंच रहा है. प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज नाम की संस्थान ने एक स्टडी में डराने वाला खुलासा किया है. जिसमें बताया गया है कि एक लीटर बंद बोतल पानी में करीब 2.40 लाख प्लास्टिक के महीन टुकड़े मौजूद होते हैं.जिसकी वजह से सेहत को गंभीर और जानलेवा खतरे हो सकते हैं.
क्या है रिसर्च?
हाल ही में कुछ रिसर्च के मुताबिक बोतल में मौजूद बोतल बंद पानी में 1,00,000 से ज्यादा नैनोप्लास्टिक मिले हैं. यह इतने छोटे कण होते हैं कि ब्लड सर्कुलेशन तक को खराब कर सकते हैं. यह दिमाग और सेल्स को भी नुकसान पहुंचाते हैं.
प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से इन बीमारियों का खतरा?
1.डायबिटीज और दिल की बीमारी
पॉली कार्बोनेट की बोतलों के पानी में बिस्फेनॉल ए केमिकल होता है, जो शरीर में जाता है तो दिल की बीमारियों और डायबिटीज का खतरा कई गुना तक बढ़ा सकता है.
2.कैंसर का खतरा
एक्सपर्ट्स के मुताबिक प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ता है. इससे ब्रेस्ट और ब्रेन कैंसर का जोखिम बढ़ता है. प्लास्टिक बर्तन में रखी गर्म चीजों को खाने से भी बचना चाहिए.
Written by- Khushi Vyas
Comments (0)