देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है और सबसे ज्यादा खतरा बीमारियों का इसी मौसम में बना रहता है।बारिश का मौसम देखने में जितना खुशनुमा और सुहावना लगता है उसी बारिश का पानी जगह जगह भरने से बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।फिलहाल हर जगह बारिश से जलभराव और बाढ़ के हालात बने हुए है।
इस मौसम में हवा और पानी भी नुकसान देने लगते है।एटमॉस्फियर में नमी होने के कारण बैक्टीरिया और वायरस का खतरा बढ़ जाता है।यही बैक्टीरिया सांस के जरिए नली में जाते है और सामान्य जुकाम, फ्लू जैसी बीमारियां का खतरा बढ़ने लगता है।
बारिश के समय सबसे ज्यादा जलभराव होता है जो मच्छरों के पनपने के लिए माकूल माहौल रहता है।इस मौसम में खाने पीने में लापरवाही कई बीमारियों को न्योता दे देती है।उल्टी, पेट खराब, सर्दी खांसी जैसी बीमारियां परेशान करती है।
इस मौसम में इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है।ज्यादातर बीमारियां मच्छरों से और गंदगी है फैलती है। ऐसे में सेहत का ध्यान रखना जायदा जरूरी है।
देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है और सबसे ज्यादा खतरा बीमारियों का इसी मौसम में बना रहता है।बारिश का मौसम देखने में जितना खुशनुमा और सुहावना लगता है उसी बारिश का पानी जगह जगह भरने से बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।फिलहाल हर जगह बारिश से जलभराव और बाढ़ के हालात बने हुए है।
Comments (0)