अपनायें ये टिप्स
बालों में शैंपू करने के 1 घंटे पहले अंडे की सफेदी लगाए। बदबू दूर करने के लिए अंडे की सफेदी के साथ नींबू का रस और गुलाब जल भी मिला सकते हैं। बरसात में ये पेस्ट बालों को मजबूती देने के साथ-साथ कंडीशनर की तरह काम करता है।
बरसात के मौसम में अगर आपके बाल बहुत चिपचिपे हो जाते हैं तो,रुई की मदद से बालों की जड़ों में गुलाब जल लगाने से काफी फायदा होगा और जड़ों से ऑयल कम होगा।
बालों से अतिरिक्त नमी हटाने के लिए हेयर वॉश से पहले बेसन और दही का पेस्ट भी सिर पर लगा सकते हैं, इससे बाल कम ऑइली होते हैं और बालों को पोषण मिलता है।
मॉनसून में स्कैल्प को एक्सफोलिएट करना काफी ज़रूरी है। इसके लिए अच्छे स्कैल्प स्क्रब को चुने जो स्कैल्प से जमी हुई मेल और गंदगी को हटा सके, इससे बाल कम ऑयली होंगे।
बालों के लिए माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए।बालों से अतिरिक्त ऑयल हटाने के लिए शैंपू के साथ नींबू के रस की कुछ बूंदें मिला सकते हैं।यह बालों से चिपचिपापन दूर करता है।
बरसात के मौसम में वातावरण में काफी नमी रहती है,इसीलिए ध्यान रखें की आपको तेल बाल धोने से केवल 1 से 2 घंटे पहले ही लगाना है, ऐसा करने से बाल कम ऑइली होंगे।
Comments (0)