इन दिनों लकवा होने के केसेज बहुत ज्यादा सुनने को मिल रहे हैं और लकवा की समस्या कम उम्र में ही हो रही हैं लेकिन ऐसी समस्या एकदम से क्यों हो रही है। लक्वा होने के पीछे हमारा लाइफस्टाइल और खानपान जुड़ा है लेकिन पैरालिसिस होने के पीछे बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
इन दिनों लकवा होने के केसेज बहुत ज्यादा सुनने को मिल रहे हैं और लकवा की समस्या कम उम्र में ही हो रही हैं लेकिन ऐसी समस्या एकदम से क्यों हो रही है। लक्वा होने के पीछे हमारा लाइफस्टाइल और खानपान जुड़ा है लेकिन पैरालिसिस होने के पीछे बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
लकवा (पैरालिसिस) है क्या?
लकवा एक वायु रोग है, जिसे पैरालिसिस, लकवा और पक्षाघात के नाम से भी जानते हैं। लकवा एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति के शरीर के किसी हिस्से में ताकत या नियंत्रण खो जाता है। यह स्थिति तब आती है, जब मांसपेशियों और मस्तिष्क के बीच संचार सही से नहीं हो पाता है। लकवा शरीर के एक क्षेत्र में या पूरे शरीर में हो सकता है यानी शरीर के एक तरफ या दोनों तरफ हो सकता है। लक्वे की समस्या, आमतौर पर नर्वस सिस्टम यानी तंत्रिका तंत्र में आई खामियों के कारण होती है। पैरालायसिस, नसों से संबंधित बीमारी है जिसमें वोलेंटरी मसल्स का मूवमेंट बाधित हो जाता है। नर्वस सिस्टम में दिक्कत के कारण सबसे ज्यादा लकवा मारने का खतरा रहता है। नर्वस सिस्टम ही दिमाग के जरिए पूरे शरीर को सिंग्नल या संकेत देता है। अगर नर्वस सिस्टम में कुछ डैमेज होता है तो सिग्नल का आदान-प्रदान मुश्किल हो जाता है इससे मसल्स तक संदेश नहीं पहुंचते हैं।
विटामिन बी 12 की कमी भी लकवे के लिए जिम्मेदार
शरीर को हैल्दी रखने के लिए विटामिन्स बहुत जरूरी है और नसों के लिए विटामिन बी 12 भी काफी हद तक जिम्मेदार माना जाता है। अगर शरीर में काफी लंबे समय तक विटामिन बी 12 की कमी हो तो लक्वा का खतरा कई गुना बढ़ जाता है क्योंकि खून में मौजूद लाल रक्त कोशिकाएं ( आरबीसी), नसें या तंत्रिका तंत्र और दिमाग की काफी हद तक निर्भरता विटामिन बी 12 पर रहती है हालांकि अधिकांश भारतीय लोगों में विटामिन बी 12 की कमी होती है।
विटामिन बी 12 की कमी से क्यों होता है लकवा?
विटामिन बी 12 की कमी का सबसे ज्यादा असर खून पर देखने को मिलता है। इसकी कमी के चलते लाल रक्त कोशिकाएं नहीं बनती जिसे मेगाब्लास्टिक एनीमिया कहते है।इन लाल कोशिकाओं में ही हीमोग्लोबिन मौजूद होता है जो फेफड़ों से ऑक्सीजन को पकड़कर शरीर के प्रत्येक अंग तक पहुंचाता है। जब ये ऑक्सीजन की कमी होती है तो नसों में भी ऑक्सीजन नहीं पहुंचता और नसें कमजोर होने लगती है। विटामिन बी-12 शरीर में मेलीन बनाता है।यदि विटामिन बी 12 की कमी को ज्यादा दिनों तक इलाज नहीं कराया गया तो लकवा हो सकता है।
Comments (0)