अगर आपको भी यही लगता है कि बथुआ आपकी सेहत पर सिर्फ पॉजिटिव असर डाल सकता है, तो आपको अपनी इस गलतफहमी को दूर कर बथुए का सेवन करने के कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में भी जान लेना चाहिए।
सर्दियों में अक्सर बथुए का सेवन करने की सलाह दी जाती है। इस बात में कोई शक नहीं है कि बथुए में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व आपकी ओवरऑल हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों को बथुए से परहेज करने की सलाह भी दी जाती है। आयुर्वेद के मुताबिक बथुआ कुछ लोगों की सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है।
किडनी स्टोन की समस्या
जिन लोगों को किडनी स्टोन है, उन्हें बथुए का सेवन करने से बचना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बथुए में ऑक्सलेट की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है, जो किडनी स्टोन की समस्या को बढ़ाने का काम कर सकती है। अगर आप अपनी सेहत को बिगड़ने से बचाना चाहते हैं, तो किडनी स्टोन की दिक्कत के दौरान बथुए से बनी किसी भी तरह की डिश को अपने डाइट प्लान में शामिल करने से बचना चाहिए।
एलर्जी में करें अवॉइड
अगर आपको बथुए से एलर्जी है, तो भी आपको इससे बनी डिश को खाना अवॉइड करना चाहिए। जिन लोगों को बथुए से एलर्जी है, अगर वो बथुए का सेवन करते हैं, तो उन्हें स्किन पर खुजली या फिर रेडनेस या फिर सांस लेने में तकलीफ से जूझना पड़ सकता है। इसके अलावा प्रेग्नेंट महिलाओं को भी बथुआ खाने से परहेज करना चाहिए। प्रेग्नेंसी के दौरान बथुआ खाने की वजह से आपको कॉम्प्लिकेशंस का सामना करना पड़ सकता है।
गट हेल्थ से जुड़ी समस्याएं
अगर आपका डाइजेस्टिव सिस्टम सेंसिटिव है, तो आपको बथुए का साग नहीं खाना चाहिए। कमजोर पाचन तंत्र वाले लोगों को बथुआ खाने की वजह से गैस, एसिडिटी और ब्लोटिंग जैसी पेट से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस तरह के लोगों को बथुए को अपने डेली डाइट प्लान में शामिल करने से पहले अच्छी तरह से सोच-विचार कर लेना चाहिए।
Comments (0)