नए साल में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को लेकर गुड न्यूज मिल रही है। रूस ने कैंसर का टीका बनाने का दावा किया है। हालांकि अभी इस वैक्सीन को लेकर ट्रायल किए जा रहे हैं, लेकिन ये सफल रहे तो कैंसर के लाखों लोगों की जान बचाना आसान हो जाएगा।
न्यू ईयर 2025 इतिहास के पन्नों में दर्ज होने के लिए एक खास उपलब्धि हासिल करने वाला है। ये अचीवमेंट मेडिकल वर्ल्ड में एक नई क्रांति होगी। रिसर्चर्स की मानें तो अब कैंसर जैसी घातक बीमारी के खात्मे की भी दवा मिल जाएगी। यानि कैंसर अब लाइलाइज नहीं रह जाएगा? दरअसल रुस के वैज्ञानिक तो यही दावा कर रहे हैं कि उन्होनें कैंसर का टीका बना लिया है। जिस टेक्नोलॉजी से रूस ने कोविड-19 की वैक्सीन बनाई थी। उसी mRNA तकनीक से ये टीका बनाने का दावा किया जा रहा है।
हालांकि इसमें काफी संदेह भी हैं। क्योंकि इस टेक्नोलॉजी को अभी वैक्सीन रेगुलेटरी बॉडी का अप्रूवल नहीं मिला है। इस वैक्सीन का इस्तेमाल किसी को कैंसर होने के बाद ही किया जा सकता है, और इससे जीन्स पर भी असर पड़ता है। दावा ये भी किया जा रहा है ये हर तरह के कैंसर में कामयाब है। लेकिन रूस ने अभी सिर्फ लंग्स, ब्रेस्ट और कोलोन कैंसर के पेशेंट्स पर ट्रायल किए हैं और उनके डेटा भी अभी सीक्रेट रखे हैं।
Comments (0)