अगर शरीर में कहीं भी छोटा मोटा भी दर्द होता है तो पेन किलर खाना दर्द को खत्म करने का सबसे आसान और इफेक्टिव तरीका माना जाता है। लेकिन क्या जानते हैं पेन किलर खाना जितनी जल्द आपको फायदा पहुंचा सकता है उतना ही इस चीज का आपको नुकसान भी होता है।
पेन किलर खाना किसी भी प्रकार के दर्द से राहत पाने का सबसे आसान तरीका है। परंतु पेन किलर खाने से आपको कई प्रकार की अन्य समस्या भी हो सकती है। रोज़मर्रा में होने वाले सिरदर्द, पैर दर्द या हल्के बुख़ार में फौरन राहत पाने के लिए अक्सर लोग बिना सोचे समझे ही पेन किलर खा लेते हैं। हम सभी जानते हैं कि दवाओं के साइड इफेक्ट्स भी होते हैं। बावजूद इसके हम सभी ये गलती कर बैठते है। आपको चाहिए की आप दवाइयों के जगह नेचुरल पेन किलर का यूज करें। जैसे की हल्दी , लौंग आदि ये सभी नेचुरल पेन किलर हैं और इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।
पेन किलर का जरूरत आपको कब पड़ सकती है
सिर दर्द , बदन दर्द, थकान , बुखार , दर्द से राहत पाने के लिए अक्सर लोग पेन किलर का सहायता लेते हैं परंतु यह आपको नुकसान देता है। और आपके लिए कई प्रकार की बीमारी ले कर आता है। पेन किलर आपको तुरंत तो राहत दे देता है परंतु अस्थाई रूप से आप के लिए समस्या पैदा करता है।
पेन किलर के दुस्प्रभाव
बिना डॉक्टर के पेन किलर खाना आपके सेहत के लिए अच्छा नहीं है आपको चाहिए की पेन किलर खाने से पहले डाक्टर की सलाह अवश्य लें। अधिक पेन किलर खाने से आपको व्यक्ति में चिड़चिड़ापन, याददाश्त कमजोर होना, उदासी या भ्रम के लक्षण आने लगते हैं।
Comments (0)