जिलाध्यक्षों को राहुल गांधी देंगे प्रशिक्षण, बस्तर या सरगुजा में हो सकता है बड़ा संगठनात्मक कैंप
छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन को नए सिरे से मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों के लिए अगले महीने एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सीधे तौर पर मार्गदर्शन देंगे। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक यह अहम प्रशिक्षण शिविर बस्तर या सरगुजा संभाग में आयोजित किया जा सकता है। दोनों ही क्षेत्र आदिवासी बाहुल होने के साथ-साथ कांग्रेस की रणनीति के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं।
संगठन, मीडिया और सोशल मीडिया पर रहेगा फोकस
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाध्यक्षों को संगठनात्मक जिम्मेदारियों के साथ-साथ मीडिया मैनेजमेंट, सोशल मीडिया कैंपेन और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। सभी जिलाध्यक्षों की मौजूदगी अनिवार्य होगी। राहुल गांधी समेत केंद्रीय नेताओं के शेड्यूल तय होने के बाद कांग्रेस पार्टी इस कार्यक्रम को लेकर आधिकारिक गाइडलाइन जारी करेगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर सियासत तेज
कांग्रेस के इस कदम पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। जहां कांग्रेस इसे संगठन को मजबूत करने की रणनीति बता रही है, वहीं बीजेपी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम पर सवाल खड़े किए हैं। बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा ने इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है और कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा है।
लगातार हार के बाद संगठनात्मक बदलाव की कोशिश
कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक विकास उपाध्याय का कहना है कि छत्तीसगढ़ में लगातार मिल रही चुनावी हार के कारणों का विश्लेषण किया जा रहा है। पार्टी अब जमीनी स्तर पर बदलाव लाकर संगठन के ढांचे को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है।
क्या बदलेगा राहुल गांधी की ‘क्लास’ से सियासी तस्वीर?
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पहले भी संगठनात्मक मजबूती के प्रयास किए हैं, लेकिन वे लंबे समय तक टिकाऊ साबित नहीं हो पाए। ऐसे में अब राहुल गांधी की इस प्रशिक्षण क्लास से पार्टी को कितनी नई ऊर्जा और दिशा मिलती है, यह आने वाले समय में देखने वाली बात होगी।
Comments (0)