आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई मशीन की तरह अपने काम में लगा हुआ है। कॉरपोरेट से लेकर अब हर सेक्टर में प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए ऑफिस में वर्क टाइम और वर्किंग डे पर खास ध्यान दिया जा रहा है लेकिन ये वर्क टाइम अब लोगों की जान तक ले रहा है। ज्यादा काम का लोड लोगों को जल्दी मौत का बुलावा दे रहा है। ऐसे में अब इस लोड से लोगों को बचाने के लिए जापान की सरकार ने एक नई पहल शुरू की है। जिसके मुताबिक अब लोगों को अपने ऑफिस में सिर्फ 4 दिन काम करना होगा। बाकि 3 दिन वो आराम से अपनी छुट्टी बिताएंगे।
जापान सरकार ने ऑफिस में 4 दिन काम का नियम निकाला है लेकिन कई कंपनियों ने इस नियम का विरोध किया है।
Comments (0)