Entertainment: कार्टून नेटवर्क से 80 और 90 के दशक के बच्चों की कई सुनहरी यादें जुड़ी हुई हैं। 1 अक्टूबर 1992 में ये चैनल शुरू हुआ था, जिस पर 'टॉम एंड जेरी', 'सेलेकर', 'टीन टाइटंस गो' और पावरफुल गर्ल्स, स्कूबी डू, द जेट संस जैसे कई कार्टून्स आते थे, जिन्हें बच्चे तो बच्चे युवा और बुजुर्ग भी खूब एन्जॉय करते थे। आज भी 90 के दशक में पैदा हुए कितने ही बच्चों को मुंह जुबानी कार्टून नेटवर्क पर प्रसारित होने वाले शोज के नाम पता है। ओटीटी के बढ़ते क्रेज को देखते हुए वॉर्नर ब्रदर्स ने 1998 में अपनी कार्टून नेटवर्क वेबसाइट स्टार्ट की, जहां पर लोग अपने पसंदीदा कार्टून्स का आनंद लेते थे। 8 अगस्त को कार्टून नेटवर्क वेबसाइट बंद हो गई। हालांकि, आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इंडियन और विदेशी ऑडियंस अब भी अपने पसंदीदा कार्टून्स का आनंद ले सकते हैं।
कार्टून नेटवर्क से 80 और 90 के दशक के बच्चों की कई सुनहरी यादें जुड़ी हुई हैं। 1 अक्टूबर 1992 में ये चैनल शुरू हुआ था, जिस पर 'टॉम एंड जेरी', 'सेलेकर', 'टीन टाइटंस गो' और पावरफुल गर्ल्स, स्कूबी डू, द जेट संस जैसे कई कार्टून्स आते थे, जिन्हें बच्चे तो बच्चे युवा और बुजुर्ग भी खूब एन्जॉय करते थे।
Comments (0)