चीन की भारत के खिलाफ साजिश सफल होती दिख रही है। चीन ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास अपने मॉडल गांवों में लोगों को बसाना शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, चीन ने LAC के दूसरी तरफ करीब 630 मॉडल गांव बनाए हैं, जिनमें से लगभग 500 गांवों का निर्माण पूरा हो चुका है। इन गांवों को "जियाकॉन्ग विलेज" कहा जाता है, जिसका मतलब है "संपन्न गांव"। खासकर पूर्वी अरुणाचल के दूसरी तरफ चीन के लगभग 145 मॉडल गांव बनाए गए हैं।
चीन ने इन गांवों के निर्माण का काम करीब छह साल पहले शुरू किया था, लेकिन यह गांव काफी समय तक खाली थे। भारत की तरफ से बार-बार यह आशंका जताई जाती रही कि चीन इन गांवों का दोहरा इस्तेमाल कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, इन गांवों का एक उद्देश्य तिब्बतियों पर नजर रखना भी है। चीनी सेना को शक है कि तिब्बती लोग भारतीय सेना को जानकारी दे सकते हैं, इसलिए उन्हें बिखरे हुए गांवों से हटाकर इन मॉडल गांवों में बसाया जा रहा है ताकि उन पर निगरानी रखी जा सके। साथ ही, जरूरत पड़ने पर चीन इन गांवों का सैन्य उपयोग भी कर सकता है।
चीन की भारत के खिलाफ साजिश सफल होती दिख रही है। चीन ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास अपने मॉडल गांवों में लोगों को बसाना शुरू कर दिया है।
Comments (0)