बांग्लादेश में हिंसा के बीच सुखद तस्वीर सामने आई है। जहां हिंदू क्रिकेटर लिटन दास ने गणेश चुतर्थी के अवसर पर अपने घर में बप्पा की मूर्ति विराजित कर पूरे परिवार के साथ पूजा-अर्चना किया। आपको बता दें कि, बांग्लादेश क्रिकेटर लिटन दास ने गणेश पूजा की तस्वीर अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी शेयर की है।
फैंस ने लिटन को शुभकामनाएं दी है
आपको बता दें कि, हिंदू क्रिकेटर लिटन दास ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वे परिवार के साथ दिखाई दे रहे हैं। दास ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने घर पर पूजा का आयोजन किया। इस दौरान लिटन दास ने पत्नी के साथ पूजा की। लिटन ने फैमिली की फोटो एक्स पर शेयर की है। इस पर फैंस ने रिएक्शन दिया है, लेकिन अहम बात यह है कि अधिकतर भारतीय यूजर्स ने कमेंट किया है। फैंस ने लिटन को शुभकामनाएं दी है।
बांग्लादेश में उपद्रियों ने हिंदूओं को बनाया निशाना
बता दें कि, विगत अगस्त महीने में बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हो गया था। उसके बाद फैली हिंसा में कट्टरपंथियों ने देश में जमकर खूनी खेल खेला था। इस दौरान कट्टरपंथिय़ों के निशाने पर हिंदुओं से लेकर राजनेता-अभिनेता और क्रिकेटर शामिल थे। उपद्रियों ने इस दौरान पूरे देश में सैकड़ों हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की थी या फिर उन्हें आग के हवाले कर दिया था।
Comments (0)