New Delhi: शेख हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। वहां, मौजूद अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार असमर्थ दिख रही है। बांग्लादेश के खुलना में एक हिंदू युवक पर ईशनिंदा का आरोप लगाकर भीड़ ने उसपर जानलेवा हमला किया। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, युवक की मौत की जानकारी मस्जिद के लाउडस्पीकर से दे दी गई। हालांकि, बाद में पुलिस ने कहा कि वह जिंदा है, उसका इलाज चल रहा है। युवक का नाम उत्सव मंडल है। वो खुलना के ही एक कॉलेज का छात्र है। भीड़ ने उस पर पैगंबर मुहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।
शेख हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। वहां, मौजूद अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार असमर्थ दिख रही है।
Comments (0)