बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके करीबी रिश्तेदारों को दी गई विशेष सुरक्षा वापस ले ली है। इसके साथ ही उनके राजनयिक पासपोर्ट भी कुछ दिन पहले रद्द कर दिए गए थे। अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस की अध्यक्षता में सलाहकार परिषद ने निर्णय लिया कि विशेष सुरक्षा बल अधिनियम 2021 में संशोधन किया जाएगा। इस संशोधन के तहत हसीना और उनके परिवार के सदस्यों को दी गई विशेष सुरक्षा हटाई जाएगी।
शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद 5 अगस्त को भारत की यात्रा की थी। इसके बाद, बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने संसद को भंग कर दिया था। वर्तमान में हसीना पर बांग्लादेश में 75 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से लगभग आधे मामलों में हत्या के आरोप लगाए गए हैं।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके करीबी रिश्तेदारों को दी गई विशेष सुरक्षा वापस ले ली है। इसके साथ ही उनके राजनयिक पासपोर्ट भी कुछ दिन पहले रद्द कर दिए गए थे।
Comments (0)