पूर्वी लद्दाख सेक्टर में एलएसी पर पिछले 4 साल से ज्यादा वक्त से भारत और चीन के बीच तनाव बरकरार है। 2020 में गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद से ही दोनों ही देशों की ओर से एलएसी और खासकर पूर्वी लद्दाख सेक्टर में सैन्य तैनाती बढ़ा दी है। तनाव कम करने के लिए दोनों ही देशों के बीच लगातार सैन्य और कूटनीतिक स्तर की बातचीत चल रही है। तनाव कुछ कम हुआ है। अब पहली बार विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ये बताया है कि तनाव कितना कम हुआ है।
जयशंकर ने जिनेवा सेंटर फॉर सिक्योरिटी पॉलिसी में कहा कि भारत और चीन के बीच 75% गलतफहमियां सुलझ गई हैं। उन्होंने कहा कि डिसइंगेजमेंट यानी दोनों ओर से सैनकों को पीछे करने से जुड़ी समस्या 75 प्रतिशत हल हो गई। हालांकि उन्होंने कहा कि चीन के साथ भारत का आर्थिक रिश्ता 'बहुत ही अनुचित' और 'असंतुलित' रहा है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर तनाव कम करने के प्रयासों में प्रगति हुई है। उन्होंने बताया कि डिसइंगेजमेंट से जुड़े 75 प्रतिशत मुद्दे सुलझा लिए गए हैं।
Comments (0)