अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। डोनाल्ड ट्रंप के सामने डेमोक्रेट्स की ओर से कमला हैरिस चुनाव में ही ताल ठोकेंगी। डेमोक्रेट्स नेशनल कन्वेंशन में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने डेमोक्रेट्स की उम्मीदवारी को स्वीकार कर लिया है। इस दौरान उन्होंने सभी अमेरिकियों की राष्ट्रपति बनने की कसम खाई। हैरिस ने अपने संबोधन में कहा कि वह ‘‘शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण’’ के लिए प्रतिबद्ध हैं। उम्मीदवारी स्वीकार करने के बाद कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी की दूसरी महिला नेता बन गई हैं।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी औपचारिक रूप से स्वीकार कर ली है। चुनाव में मुकाबला कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच होगा।
Comments (0)