पाकिस्तान के खिलाफ भारत के एक्शन को देखकर चीन में भी डर का माहौल है. एक तरफ जहां चीनी सेना के बड़े अधिकारियों ने पाकिस्तान के हथियार वाले दावों पर चुप्पी साध ली है. वहीं दूसरी तरफ चीनी सेना को परमाणु रिएक्टर की सुरक्षा की भी चिंता सताने लगी है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक चीन की लिबरेशन आर्मी ने एक स्टडी की है. इसमें कहा गया है कि युद्ध की स्थिति में उसके परमाणु रिएक्टर की सुरक्षा में सेंध लग सकती है. चीन ने यह रिपोर्ट यूक्रेन और रूस के बीच जंग को देखते हुए तैयार की है.
चीन में 102 रिएक्टर अभी चालू
रिपोर्ट के मुताबिक चीन में अभी 102 परमाणु रिएक्टर चालू है. अधिकांश रिएक्टर दक्षिण चीन सागर के पास ही एक्टिव है. चीन की सेना का कहना है कि अगर युद्ध की नौबत आती है तो इनमें से कुछ रिएक्टर की सुरक्षा में सेंध लग सकती है. इन रिएक्टर को सुरक्षित रखना आसान नहीं है. ऐसे में पूरे चीन में तबाही मच सकती है.
इन देशों से है चीन की दुश्मनी
चीन की दुश्मनी अभी ताइवान, जापान, फिलिपींस और भारत जैसे देशों से है. ताइवान और जापान ने तो चीन के खिलाफ मोर्चा भी खोल रखा है. चीन इन देशों की घेराबंदी जरूर करने में जुटा है, लेकिन उसकी राहें आसान नहीं है.
ताइवान और जापान जैसे देशों को अमेरिका का समर्थन मिल रहा है. वहीं भारत खुद ही मजबूत स्थिति में है. यही वजह है कि ड्रैगन को परमाणु रिएक्टर में सेंध लगने का डर सता रहा है.
Comments (0)