ग्रीस के क्रीट द्वीप में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इसके असर से मिस्र से इजरायल तक की धरती कांप गई। स्थानीय समयानुसार ये भूकंप सुबह-सुबह आया। धरती हिलने से लोगों की नींद खुल गई और सभी अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला। इससे पहले पाकिस्तान की धरती लगातार कई दिनों से भूकंप के झटकों से हिलने लगी।
कब आया भूकंप
ग्रीस के क्रीट द्वीप में बुधवार की सुबह तेज भूकंप के झटके आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के अनुसार, भूकंप पूर्वी भूमध्य सागर में आया। इसकी गहराई 14 किमी थी। भूकंप 83 किलोमीटर की गहराई में आया।
कोई नुकसान नहीं ?
बेशक भूकंप के झटके तेज थे, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। बताया जा रहा है कि स्थानीय प्रशासन और बचाव दल भूकंप वाली जगह पर पहुंच गई और लोगों की मदद की। वहीं प्रशासन की ओर से लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
Comments (0)