हाल ही में एक सैन्य अभियान के दौरान पाकिस्तान द्वारा शाहीन‑3 मिसाइल के उपयोग का दावा किया गया था। लेकिन पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसे सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि ऐसी कोई मिसाइल न तो चलाई गई और न ही इसकी कोई योजना थी। उनका कहना है कि यह एक भ्रामक प्रचार है, जिससे भारत में भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है।
वायरल वीडियो और मीडिया विवाद
एक वीडियो सामने आया जिसमें कथित रूप से शाहीन‑3 मिसाइल का प्रक्षेपण दिखाया गया था, लेकिन इसे कुछ समय बाद हटा लिया गया। इस वीडियो के आधार पर कुछ मीडिया संस्थानों ने खबरें प्रकाशित कीं, जिससे यह भ्रम फैल गया कि पाकिस्तान ने शाहीन‑3 का प्रयोग किया। पाकिस्तान ने इस दावे को "तथ्यहीन और राजनीति से प्रेरित" बताया।
पहले भी नाकाम रह चुकी है शाहीन‑3 मिसाइल
शाहीन‑3 मिसाइल पाकिस्तान की लंबी दूरी तक मार करने वाली परमाणु सक्षम प्रणाली मानी जाती है, जिसकी मारक क्षमता लगभग 2750 किलोमीटर तक बताई जाती है। परंतु अब तक इसके कई परीक्षण सफल नहीं हो पाए हैं। 2022 और 2023 में किए गए परीक्षणों के दौरान इसके उड़ान पथ में असंतुलन, लक्ष्य से भटकाव और प्रक्षेपण में तकनीकी खामी जैसे कई पहलू सामने आ चुके हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रणाली अभी पूरी तरह परिपक्व नहीं हुई है और इसकी विश्वसनीयता पर अब भी गंभीर सवाल बने हुए हैं।
Comments (0)