पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत को उकसाते हुए पाकिस्तान ने अब्दाली मिसाइल का परीक्षण किया है। पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूजर्स और एक्सपर्ट्स लगातार भारत को गीदड़भभकी दे रहे हैं। जबकि भारत, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने के लिए ऑप्शन तलाश रहा है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि अब्दाली मिसाइल का रेंज 450 किलोमीटर के करीब है। अब्दाली मिसाइल को लेकर पाकिस्तान का दावा है कि ये एक एक छोटी दूरी की, ठोस प्रणोदक बैलिस्टिक मिसाइल है, जबकि पृथ्वी श्रृंखला की मिसाइलें भारत द्वारा विकसित छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल हैं। ये दोनों मिसाइलें युद्ध के मैदान से इस्तेमाल होने वाली मिसाइले हैं और इन्हें स्ट्रैटजिक प्रॉपर्टी माना जाता है।
पाकिस्तान, भारत के खिलाफ इन मिसाइलों को सरहदी इलाकों में तैनात कर सकता है। पृथ्वी और अब्दाली जैसी मिसाइलों का इस्तेमाल युद्ध के मैदान में दुश्मनों के स्ट्रैटजिट ठिकानों, महत्वपूर्य सैन्य ठिकानों, बंकरों और हथियार सिस्टम पर हमला करने के लिए किया जाता है। अब्दाली को एक बैटलफील्ड मिसाइल माना जा रहा है, जिसकी रेंज सीमित है और इसका इस्तेमाल सीमावर्ती इलाके में ठिकानों को नष्ट करने के लिए बनाया गया है।
अब्दाली बनाम पृथ्वी मिसाइल
पृथ्वी, एक टन के वारहेड के साथ 150 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली सामरिक सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है, जिसका मार्च 2003 में भारत ने परीक्षण किया था। पृथ्वी मिसाइल का डेवलपमेंट भारत ने 1980 के दशक में डीआरडीओ ने शुरू किया था। जबकि अब्दाली मिसाइल का डेवलपमेंट पाकिस्तान ने 2002 के बाद शुरू किया था। हालांकि अब्दाली मिसाइल का आज तक युद्ध के मैदान में टेस्ट नहीं किया गया है, जबकि भारत कई बार पृथ्वी का परीक्षण कर चुका है।
Comments (0)