माले, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन मौमून के साथ की। बैठक में द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग, क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता बनाए रखने में ‘‘साझा हित’’ पर चर्चा हुई। जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए मालदीव की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। द्वीपीय राष्ट्र के चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के लगभग नौ महीने पहले पदभार संभालने के बाद नई दिल्ली की ओर से यह पहली उच्चस्तरीय यात्रा है।
भारत और मालदीव के बीच रिश्ते सामान्य होते हुए नजर आ रहे हैं। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर मालदीव की यात्रा पर हैं। इस दौरान जयशंकर ने मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन मौमून से अहम मुलाकात की है।
Comments (0)