पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने युद्ध की आशंका के बीच भारत को चुनौती देने की कोशिश की है। पाकिस्तान एयरफोर्स ने एक तस्वीर जारी की है, जिसमें JF-17C लड़ाकू विमान में PL-15 एडवांस मिसाइल लगा देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस तस्वीर को जारी करने के पीछे पाकिस्तान का मकसद भारत को धमकाना है। इससे पहले सोशल मीडियाप्लेटफॉर्म एक्स पर, खास तौर पर द स्ट्रैटकॉम ब्यूरो नाम के अकाउंट से रिपोर्ट में दावा किया गया है, कि चीन ने पाकिस्तान को उसके JF-17 लड़ाकू विमानों के लिए PL-15 बहुत लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की तत्काल डिलीवरी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन ने भारत के साथ तनाव को देखते हुए पाकिस्तान को इन मिसाइलों की डिलीवरी दी है।
पाकिस्तान एयरफोर्स की तरफ से तस्वीरों का जारी किया जाना इसी की तरफ इशारा करता है। स्ट्रैटकॉम ब्यूरो की एक्स पर पोस्ट में कथित तौर पर पीएल-15 मिसाइल से लैस एक पाकिस्तानी जेएफ-17 को दिखाया गया था। इन मिसाइलों को निर्यात-संस्करण पीएल-15ई के बजाय चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स के आंतरिक स्टॉक से किया गया है। जिसका मतलब ये हुआ कि चीनी वायुसेना के लिए जो स्टॉक रखा गया था उसमें से पाकिस्तान को ये मिसाइल भेजे गये हैं।
तीन ने पाकिस्तान को मिसाइलों की दी तत्काल डिलीवरी
चीन का PL-15 मिसाइल लॉन्ग-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल है। चीन ने J-20 स्टील्थ फाइटर जेट को भी इस मिसाइल से लैस किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस मिसाइल की रेंज 200 से 300 किलोमीटर मानी दा रही है, लिहाजा इसे भारत के फाइटर जेट्स के लिए एक चुनौती माना जा रहा है। वहीं पाकिस्तान ने इसे JF-17 Block III लड़ाकू विमान में लगाए हैं।
Comments (0)