पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा करने के लिए आज सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अहम बैठक होने जा रही है। इस्लामाबाद ने क्षेत्र में बढ़ते तनाव को लेकर 'बंद कमरे में परामर्श' का अनुरोध किया था, जिसके बाद सुरक्षा परिषद की बैठक सोमवार दोपहर निर्धारित की गई। इसके पहले रविवार को पाकिस्तान के विदेश विभाग ने कहा था कि वह पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुए क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर संयुक्त राष्ट्र को जानकारी देगा। इसमें भारत की तरफ से सिंधु जल संधि को निलंबित करना शामिल है।
ग्रीस ने दी बैठक को मंजूरी
सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता इस समय ग्रीस के पास है। संयुक्त राष्ट्र में ग्रीस के स्थायी प्रतिनिधि और इस महीने के लिए सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष इवेंजोलोस सेकेरिस ने भारत-पाकिस्तान के तनाव के बारे में पूछे जाने पर पहले कहा था, हम आतंकवाद की सभी रूपों में, 'हर जगह जहां भी यह हो रहा है, निंदा करते हैं। दूसरी ओर हम इस तनाव के बारे में चिंतित हैं, जो इस क्षेत्र मे बढ़ रहा है।'
Comments (0)