रूस के यूक्रेन पर अब तक के सबसे बड़े हमले के बाद यूक्रेन का कड़ा बयान सामने आया है । रूस ने इस हमले में 127 मिसाइलों और 109 हमलावर शाहेद ड्रोन का इस्तेमाल किया । यह हमला अढ़ाई वर्षों से चल रहे युद्ध में यूक्रेन के शहरों पर किए गए सबसे बड़े हमलों में से एक है। इस हमले में पांच लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए। यूक्रेन की नेशनल ग्रिड को भी नुकसान पहुंचा, जिससे देश के बड़े हिस्से में बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है।
यह हमला रूस के सारातोव और एंगेल्स शहरों पर यूक्रेन के ड्रोन हमलों के बाद किया गया। रूस का हवाई हमला यूक्रेन की राजधानी कीव, खार्कीव, ओडेसा, लवीव सहित 15 क्षेत्रों में हुआ। इस हमले में क्रैमेटोर्स्क के एक होटल में ठहरे ब्रिटिश पत्रकार रेयान इवांस की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हुए।रूस ने इस हमले में कई तरह की मिसाइलों का इस्तेमाल किया, जिसमें हाइपरसोनिक मिसाइलें भी शामिल थीं। इन मिसाइलों को अधिक ऊंचाई पर उड़ने वाले बमवर्षक विमानों और काला सागर में मौजूद रूसी युद्धपोतों से छोड़ा गया।
रूस के यूक्रेन पर अब तक के सबसे बड़े हमले के बाद यूक्रेन का कड़ा बयान सामने आया है । रूस ने इस हमले में 127 मिसाइलों और 109 हमलावर शाहेद ड्रोन का इस्तेमाल किया ।
Comments (0)