दुबई,अदन की खाड़ी में देर शाम एक जहाज को निशाना बनाकर दो फिर हमला किया गया है। जहाज पर एक साथ 2 घातक मिसाइलें दागी गईं, जो पास के जल क्षेत्र में गिरीं। इससे जहाज को काफी नुकसान पहुंचा है। हमले के बाद जहाज से काला धुआं उठने लगा। बताया जा रहा है कि जहाज में तेल टैंकर रखे थे, ऐसे में समुद्र में तेल रिसाव होने का खतरा है। प्राधिकारियों ने इस हमले के पीछे यमन के हूतियों का हाथ होने की आशंका जाहिर की है। हूती विद्रोहियों इससे पहले यूनान के झंडे वाले एक तेल टैंकर में घुसकर उसमें विस्फोटक रखे थे, जिससे बाद में उसमें कई विस्फोट हुए थे।
अदन की खाड़ी में एक जहाज को फिर निशाना बनाया गया है। इससे समुद्र में बड़े पैमाने पर तेल रिसाव होने का खतरा है। आशंका है कि यह हमला यमन के हूतियों की ओर से किया गया है।
Comments (0)