इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में आज गुरुवार सुबह जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई, जिससे कुछ देर के लिए लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, इस भूचाल से अब तक किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं आई है और त्सूनामी की कोई चेतावनी भी जारी नहीं की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र 147 किलोमीटर की गहराई में मिला। 2 दिन पहले भी इंडोनेशिया के सेराम में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई थी।
3 महीने में 4 बार आ चुका है भूकंप
सेराम में आए भूकंप का केंद्र अंबोन से लगभग 244 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व और अमाहाई से 155 किलोमीटर दूर धरती के नीचे 15 किलोमीटर की गहराई में मिला था। इससे पहले जुलाई महीने में इंडोनेशिया के तनिम्बर द्वीप समूह के तट पर भूकंप आया था, जिसका केंद्र 98 किलोमीटर की गहराई में मिला था। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गई थी। मई महीने में भी साउथ सुमात्रा में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर आया था।
Comments (0)