मेक्सिको के ओक्साका राज्य में इंटरओशनिक ट्रेन के पटरी से उतरने से बड़ा हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 98 यात्री घायल हुए हैं।
मेक्सिको में एक दर्दनाक ट्रेन हादसा सामने आया है। अधिकारियों के मुताबिक देश के ओक्साका राज्य में इंटरओशनिक ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसमें कम से कम 13 लोगों की जान चली गई।मेक्सिको की नौसेना ने जानकारी दी कि हादसे के समय ट्रेन में 9 क्रू मेंबर और 241 यात्री सवार थे, यानी कुल 250 लोग मौजूद थे। इनमें से 193 लोग सुरक्षित हैं, जबकि 98 यात्री घायल हुए हैं। घायलों में से 36 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। यह दुर्घटना चिवेला और निज़ांडा शहरों के बीच हुई।
मेक्सिको के राष्ट्रपति का बयान
मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि हादसे में घायल 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों की सहायता के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। वहीं, मेक्सिको की अटॉर्नी जनरल अर्नेस्टिना गोडॉय रामोस ने बताया कि इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।इंटरओशनिक ट्रेन का उद्घाटन वर्ष 2023 में पूर्व राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने किया था। यह ट्रेन इंटरओशनिक कॉरिडोर परियोजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य तेहुआंतेपेक के इस्थमस में रेल संपर्क को आधुनिक बनाना है। यह रेल मार्ग पैसिफिक तट के सलीना क्रूज बंदरगाह को खाड़ी तट के कोएत्जाकोआल्कोस से जोड़ता है।
मेक्सिको के लिए क्यों अहम है यह ट्रेन
मेक्सिको सरकार इस इस्थमस क्षेत्र को एक रणनीतिक व्यापार गलियारे के रूप में विकसित करना चाहती है। इसके तहत बंदरगाहों, रेलवे और औद्योगिक ढांचे का विस्तार किया जा रहा है, ताकि पनामा नहर के विकल्प के रूप में एक मजबूत व्यापार मार्ग तैयार किया जा सके। यह ट्रेन दक्षिणी मेक्सिको में यात्री और माल परिवहन को बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति देने की योजना का अहम हिस्सा है।
Comments (0)