रूस का एक यात्री विमान गुरुवार, 24 जुलाई को लापता हो गया था, लेकिन अब जानकारी मिली है कि वह क्रैश हो गया है। इस Angara Airlines की फ्लाइट में कुल 50 लोग सवार थे। यह विमान चीन की सीमा से लगे अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर की ओर जा रहा था, लेकिन रास्ते में एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इसका संपर्क टूट गया। अब रूसी मीडिया का दावा है कि विमान का मलबा बरामद कर लिया गया है।
An-24 पैसेंजर प्लेन टिंडा हवाई अड्डे पर लैंडिंग की कोशिश कर रहा था। पहली कोशिश असफल रही, जिसके बाद पायलट दूसरी बार लैंडिंग की तैयारी में था। इस दौरान विमान आसमान में चक्कर लगा रहा था और फिर अचानक लापता हो गया।
करीब 50 साल पुराना था विमान
साइबेरिया स्थित अंगारा एयरलाइंस का यह विमान लगभग 50 वर्ष पुराना बताया जा रहा है। विमान के टेल नंबर के अनुसार, इसे 1976 में बनाया गया था। रेस्क्यू टीम हेलीकॉप्टर के जरिए विमान को खोज रही थी, तभी उसे जमीन पर विमान का आगे का हिस्सा जलता हुआ दिखाई दिया। यह दृश्य देखते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
Comments (0)