नए साल के स्वागत की तैयारी हर कोई कर रहा है। नव वर्ष के आगमन के लिए लोग काफी उत्साहित होते हैं। उत्साह में धूमधाम से जश्न मनाते हैं। न्यू ईयर रिज़ॉल्यूशन बनाते हैं लेकिन अक्सर अधिक उत्साह में हमसे कुछ गलतियाँ हो जाती हैं, जिनके कारण साल की शुरुआत ही खराब होती है। नये साल पर घूमने जा रहे हों या घर पर पार्टी कर रहे हों, कुछ बातों को अवॉइड करें। वहीं साल की शुरुआत बेहतर तरीके से करें।
खर्च का रखें ध्यान
अक्सर लोग नये साल को धूमधाम और यादगार तरीके से मनाने के लिए उत्साह में जरूरत से अधिक खर्च कर देते हैं। अपने बजट से ज्यादा व्यय करते समय उन्हें ये बात याद नहीं रहती, लेकिन बाद में पछतावा हो सकता हैं।
मौसम कर सकता है सेहत खराब
सर्दी बढ़ गयी है। नए साल पर मौसम बहुत ठंडा हो जाता है। अगर ऐसे मौसम में आप नए साल का जश्न मनाने घर से बाहर किसी पार्टी में या कहीं सफर पर जा रहे हैं तो सेहत का ख्याल रखें। गर्म कपड़े जरूर पहने। लोग उत्साह में वुलन कैप, स्वेटर आदि नहीं पहनते हैं और बाद में बीमार हो जाते हैं।
नशे से रहें दूर
नए साल की पार्टी में तरह-तरह के पकवान और ड्रिंक्स सर्व की जाती है। उत्साह में लोग क्षमता से अधिक ड्रिंक का सेवन कर लेते हैं। ध्यान रहे जश्न का मतलब जाम से जाम टकराना नहीं है।
Comments (0)