आज दीपिका पादुकोण अपना 39 वां जन्मदिन मना रही हैं और हम आपको बताने वाले हैं इस हसीना की खूबसूरती का राज, यानी कि दीपिका का स्किन केयर।
बॉलीवुड में अपनी पेहली ही फिल्म ओम शांति ओम से लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने वाली दीपिका पादुकोण आज यानी कि 5 जनवरी को अपना 39वा जन्मदिन मना रही हैं। उनका ये साल और भी खास है क्योंकि दीपिका के इस बर्थडे पर उन्हें दुआ का साथ मिला था। 39 की उम्र और एक बच्ची मां बनी दीपिका की खूबसूरती में 19-20 का भी अंतर नहीं आया है।
इसका राज है उनका स्किन केयर, जिसे वो कभी मिस नहीं करती हैं। उनके सकजन केयर में वो सभी नेचुरल प्रोडक्ट्स शामिल हैं जो हमारी त्वचा को हेल्दी रखने और उसकी देखभाल करने में अहम भूमिका निभाते हैं। आज हम आपको दीपिका के स्किन केयर के 4 जरूरी स्टेप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें वो हमेशा करती हैं। अगर आप भी बढ़ती उम्र में जवान दिखना चाहते हैं तो एक्ट्रेस के जस बेसिक रूटीन को फॉलो कर सकते हैं।
Comments (0)