विवेक पाण्डेय
- ब्रिटिश वैज्ञानिकों का बड़ा खुलासा
- आधा डिग्री ज्यादा गर्म होता हो महिलाओं का दिमाग
- महिलाओं की माहवारी को बताया एक वजह
कैम्ब्रिज की MRC लैबोरेटरी फॉर मॉलिक्यूलर बायोलॉजी की रिसर्च में एक बड़ी बात सामने आई । रिसर्च में बताया गया है कि, महिलाओं का दिमाग पुरूषों के मुकाबले ज्यादा गर्म होता है । रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि, दोनों के दिमाग के तापमान में आधा डिग्री का फर्क होता है । दिन में महिलाओं के दिमाग का टेम्परेचर 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है। शोध के लिए 20 पुरुष और 20 महिलाओं को शामिल किया गया था ।
दिमाग में गर्मी का बड़ा कारण :-
महिलाओं के दिमाग में गर्मी बढ़ने का एक बड़ा कारण महिलाओं को होने वाले पीरियड्स को बताया जा रहा है। शोध में मेंस्ट्रुअल साइकिल के चलते भी महिलाओं के दिमाग का तापमान बढ़ने की बात कही गई है ।
इसे लेकर डॉ. जॉन ओ नील ने बताया कि, 'रिसर्च में ये सामने आया कि, कई दफा मानव मस्तिष्क का तापमान काफी बढ़ जाता है। जो कि बुखार की श्रेणी में आ जाता है। ऐसा हेड इंजरी के शिकार हुए लोगों में देखने को मिला है।’
ये भी पढ़े- सिख समाज का इतिहास त्याग,वीरता और बलिदान का – नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह
वैज्ञानिकों का क्या है कहना :-
वैज्ञानिक बताते हैं कि, बढ़ती उम्र भी दिमाग के तापमान को बढ़ाने का बड़ा कारण होती है । दरअसल बढ़ती उम्र में दिमाग को ठंडा करने की क्षमता भी कम होने लगती है।
ये भी पढ़े- सूर्य पर विस्फोट के क्या हैं कारण ?
Comments (0)