मौसम चाहे कोई भी हो सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करना बेहद जरूरी है. लेकिन कई बार मौसम के मुताबिक भी स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना होता है. कई लोगों को इस उमस भरे मौसम में स्किन से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में जब पसीने के कारण स्किन पर ऑयल इकट्ठा हो जाता है तो कई लोगों के मन में ये सवाल तो जरूर आता है कि क्या ऐसे मौसम में चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाना सही है या नहीं? खासकर जिन लोगों की स्किन ज्यादा ऑयली होती है. उन्हें इस मौसम में अपनी स्किन का ख्याल रखना चाहिए.
चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाना बेहद जरूरी होता है फिर चाहे स्किन ड्राई हो या ऑयली. इससे चेहरे पर नमी बरकरार रहती है. इसलिए गर्मियों में जिन लोगों की स्किन ज्यादा ऑयली रहती है उन्हें जेल बेस मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. लेकिन इस मौसम में उमस और गर्मी के कारण ज्यादा पसीना और ऑयली स्किन पर आता है. जिसकी वजह से स्किन से जुड़ी समस्या जैसे कि मुंहासे और रेडनेस जैसी समस्या हो सकती है. इसलिए इस मौसम में चेहरे पर क्रीम लगानी चाहिए या नहीं इसको लेकर बहुत से लोग कंफ्यूज रहते हैं.
उमस भरे इस मौसम में पसीना बहुत आता है. जिसके कारण स्किन पर ऑयल ज्यादा इकट्ठा हो जाता है. ऐसे में सही स्किन की केयर करना बेहद जरूरी है. लेकिन क्या इस मौसम में ऑयली स्किन वाले लोगों को चेहरे पर क्रीम लगानी चाहिए या नहीं?
Comments (0)