हरियाणा - फतेहाबाद जिले के एक गांव में शादी कर आई एक नई नवेली दुल्हन (robber bride) घर से सोने-चांदी के जेवर और लाखों रुपए लेकर फरार हो गई।( robber bride) प्रदेश के गृहमंत्री के आदेशों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
वहीं गांव सनियाना निवासी युवक ने गृहमंत्री को भेजी शिकायत में बताया कि, उसकी शादी लगभग 3 माह पूर्व पंजाब के गोलेयावाली जिला फ़िरोज़पुर निवासी किरण के साथ हुआ था। कुछ दिन पहले जब वह उसे (पत्नी) दवाई कराने के लिए ले जा रहा था तो उसने(पत्नी) बाथरूम के लिए बाइक रुकवाई। आगे उसने बताया कि, बाइक रुकने के बाद किरण (पत्नी) कुछ दूरी पर खड़ी एक कार में बैठ गई। जब उसने इसका विरोध किया तो कार में बैठे कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीठ की और 7 हजार रुपए लेकर फरार हो गए।
robber bride सोने-चांदी के जेवर और नगदी लेकर दुल्हन हुई फरार
मुकेश (पीड़ित) ने आगे बताया कि, जब वह घर आया और अलमारी खोलकर देखी तो उसमें रखे सोने-चांदी आभूषण व 20 हजार रुपए भी गायब है। जब पीड़ित मुकेश अपनी पत्नी (किरण) के गांव उसके घर पर गया तो वहां न तो पत्नी (किरण) और न ही उसके माता-पिता मिले। वहां केवल उसके मामा और भाई मिले, जिन्होंने उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया।
गृहमंत्री के आदेश पर मामला दर्ज
मामला दर्ज करवाने के लिए पीड़ित पति ने थाने से लेकर DSP स्तर तक के अधिकारियों के आगे गुहार लगाई, लेकिन उसकी किसी न नही सुनी और डरा धमका कर भगा दिया गया। सभी जगह से निराश होकर पीड़ित ने गृहमंत्री का दरवाजा खटखटाया। गृहमंत्री के आदेश पर आरोपी लोगों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें - Punjab : मायावती का ऐलान – 2024 लोकसभा चुनाव में BSP पंजाब में शिअद से गठबंधन करेगी
Comments (0)