लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 8 राज्यों की 58 सीटों पर आज मतदान जारी है। इसके बाद 1 जून को आखिरी चरण के साथ ही वोटिंग का क्रम सम्पन्न हो जाएगा। 4 जून मतगणना होगी। लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण में दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'X' पर लिखा कि 'मैं सभी मतदाता भाइयों और बहनों से अपील करता हूं कि वोट जरूर डालकर आएं। अपने परिवार, सगे-सम्बंधियों और मित्रों से भी वोट करने के लिए कहें।'
आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'X' पर लिखा कि 'मैं सभी मतदाता भाइयों और बहनों से अपील करता हूं कि वोट जरूर डालकर आएं।
Comments (0)