रतलाम जिले के झाबुआ रोड पर उंडवा के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। टाइल्स से भरा ट्रक रिवर्स में आ गया और पीछे चल रही लोडिंग गाड़ी को टक्कर मारते हुए पीछे ले गया। कुछ ही दूरी पर लोडिंग गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई, और इसके ऊपर ट्रक भी पलटकर गिर गया। इस हादसे में लोडिंग गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को बाहर निकालने में करीब दो से ढाई घंटे की मशक्कत लगी।
टाइल्स से भरा ट्रक पिकअप वाहन पर पलटा
बिलपांक थाना प्रभारी ने बताया कि टाइल्स से भरा ट्रक झाबुआ से रतलाम की ओर आ रहा था। इसके पीछे एक लोडिंग गाड़ी चल रही थी, जिसमें अंडों की खाली कैरेट रखी गई थी। उंडवा के पास सड़क पर चढ़ाई चढ़ते समय तकनीकी खराबी के कारण ट्रक रिवर्स में चला गया और पीछे चल रही लोडिंग गाड़ी को टक्कर मारते हुए पीछे खींचता चला गया।
ढाई घंटे की मशक्कत के बाद निकाले शव
मौके पर दो क्रेन और दो जेसीबी बुलाकर वाहनों को सीधा किया गया। करीब दो से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। शव निकालने के लिए कटर का भी उपयोग किया गया। हादसे में लोडिंग गाड़ी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
Comments (0)