हल्द्वानी नगर निगम परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 177 जरूरतमंद परिवारों को चेक वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में मेयर गजराज बिष्ट और नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने भाग लिया और लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचाया।
जरूरतमंद परिवारों के लिए सुरक्षित छत
कार्यक्रम के दौरान मेयर गजराज बिष्ट ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक सुरक्षित छत उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर परिवार को अपना घर प्रदान करना है, और यह योजना इसके लिए एक मील का पत्थर साबित हो रही है। वहीं नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को पूरी पारदर्शिता के साथ योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि लाभार्थियों के चयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती गई है और सभी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की गई है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थी और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। सभी लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने पर प्रधानमंत्री और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को एक नई उम्मीद और बेहतर भविष्य की दिशा मिल रही है।
Comments (0)