एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनकी किसी प्रोजेक्ट से नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग को लेकर दिया गया उनका बेबाक बयान है। आपको बता दें कि सना को अक्सर हिजाब न पहनने और उनके कपड़ों को लेकर ट्रोल किया जाता है, जिस पर अब उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी है।
सना का बेबाक बयान...
हाल ही में एक बातचीत के दौरान एक्ट्रेस सना मकबूल ने कहा कि उन्हें इस बात पर जज किया जाता है कि वे हिजाब क्यों नहीं पहनतीं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने साफ- साफ शब्दों में कहा है कि मेरी बड़ी बहन हिजाब पहनती है, लेकिन मैं हिजाब नहीं पहनती। इसमें गलत क्या है? सना ने आगे कहा कि कपड़े पहनना पूरी तरह से व्यक्तिगत पसंद का मामला है।
छोटे कपड़े पहनना मेरी मर्जी है
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि छोटे कपड़े पहनना मेरी मर्जी है। अगर मैं रास्ते पर स्विमसूट पहनकर निकलूं, तो वो भी मेरी मर्जी है। एक्ट्रेस ने समाज में मौजूद जजमेंटल सोच पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोग हिजाब न पहनने को लेकर इतना जज क्यों करते हैं। सना के अनुसार, किसी की निजी पसंद पर टिप्पणी करना या उसे जज करना बिल्कुल भी सही नहीं है।
सना का बयान जमकर हो रहा वायरल
आपको बता दें कि, सना मकबूल का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोग उनके इस बेबाक और निडर रवैये की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग अब भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि सना ने साफ कर दिया है कि वे अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से जीना पसंद करती हैं और किसी के दबाव में आने वाली नहीं हैं।
Comments (0)