मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिष्टाचार भेंट की। इस भेंट के दौरान दोनों नेताओं के बीच देश और राज्य से जुड़े समसामयिक विषयों पर विस्तृत और सार्थक चर्चा हुई।
विभिन्न मुद्दों पर भी विचार-विमर्श
सूत्रों के अनुसार बैठक में विकास कार्यों, जनकल्याण योजनाओं और आपसी समन्वय से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग और राज्य हित में योजनाओं की प्रभावी कार्यान्वयन पर भी चर्चा की। भेंट के दौरान मुख्यमंत्री और सांसद ठाकुर ने इस बात पर सहमति जताई कि राज्य और केंद्र के बीच बेहतर समन्वय से जनता के लिए अधिक लाभकारी योजनाओं को समय पर लागू किया जा सके। राज्य प्रशासन के अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहे और उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं और जनकल्याण कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। बैठक का उद्देश्य समसामयिक और विकासात्मक मुद्दों पर विचार विमर्श कर बेहतर रणनीतियों को तैयार करना बताया गया।
Comments (0)