पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से सांसद अनुराग ठाकुर उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे। मनरेगा का नाम बदलकर G RAM G रखने और कांग्रेस के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि वे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछना चाहते हैं कि 1989 में कांग्रेस ने योजना का नाम जवाहर रोजगार योजना क्यों रखा। उस समय महात्मा गांधी की याद क्यों नहीं आई। उन्होंने बताया कि 1999 में योजना का नाम जवाहर रोजगार समृद्धि योजना, 2001 में पूर्ण ग्रामीण समृद्धि योजना रखा गया, 2004 में नरेगा बना और 2009 में जाकर महात्मा गांधी का नाम जोड़ा गया।
पाकिस्तान पर दिया बयान
पाकिस्तान को लेकर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने ज्यादातर योजनाओं के नाम नेहरू, इंदिरा और राजीव गांधी के नाम पर रखे, लेकिन महात्मा गांधी का नाम 2009 में याद आया। पाकिस्तान द्वारा सीमा पर ड्रोन हमले के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान दोबारा पिटाई कराने की इच्छा रखता है, तो कोशिश करके देख ले। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की हवाई पट्टियों को हमने बैलगाड़ी चलने लायक बना दिया था। भारत ने एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर जवाब दिया।
जनता बार-बार नकार चुकी है
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्षी दल एक के बाद एक चुनाव हारने के बाद कभी ईवीएम तो कभी वीवीपैट और कभी चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हैं। उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं, जिन्हें भारत की जनता बार-बार नकार चुकी है। इसके बावजूद ये नेता विदेश जाकर भारत की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं और देश की छवि को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं।
Comments (0)