सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हिंदू धर्म की महानता का उल्लेख करते हुए कहा कि यह ऐसा धर्म है जिसने कभी किसी को गुलाम नहीं बनाया और हमेशा मानवता के कल्याण का मार्ग अपनाया है।
मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं
सीएम योगी ने कहा कि, मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं। हिंदू धर्म ने कभी किसी पर अपनी बात नहीं थोपी। हमारे पास बल भी था, बुद्धि भी थी, लेकिन हमने कभी इसका दुरुपयोग नहीं किया। उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा कि, हिंदू सभ्यता का मूल मंत्र हमेशा से वसुधैव कुटुम्बकम रहा है, यानी पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में देखना।
हिंदू धर्म ने सदैव सहिष्णुता को प्राथमिकता दी है
उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंदू धर्म ने सदैव सहिष्णुता, करुणा और मानव मूल्यों को प्राथमिकता दी है। सीएम ने इस यह भी कहा कि, इतिहास इस बात का साक्षी है कि भारत और हिंदू समाज ने कभी आक्रामकता का रास्ता नहीं अपनाया, बल्कि ज्ञान, संस्कृति और सेवा के माध्यम से विश्व को दिशा दी है।
Comments (0)