डीजल इंजन वाली गाडि़यों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स लगाने के बयान पर स्पष्टीेकरण देते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार के समक्ष ऐसा कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। गडकरी ने कहा कि हम ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से डीजल इंजन वाली गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग में कमी करने का आग्रह कर रहे हैं।
उन्होंंने एक्स (ट्विटर) पर कहा कि डीजल जैसे खतरनाक ईंधन की वजह से बढ़ते प्रदूषण को कम करने और 2070 तक कार्बन नेट जीरो की प्रतिबद्धता हासिल करने और ऑटोमोबाइल की तेज ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए यह जरूरी है कि हम स्वच्छ और ग्रीन वैकल्पिक ईंधन की दिशा में सक्रियता से कदम उठाएं और उन्हें अपनाएं। ये ईंधन आयातित ईंधन के विकल्प होंगे, लागत प्रभावी होंगे, देसी होंगे और प्रदूषण रहित होंगे।
डीजल इंजन वाली गाडि़यों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स लगाने के बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार के समक्ष ऐसा कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। गडकरी ने कहा कि हम ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से डीजल इंजन वाली गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग में कमी करने का आग्रह कर रहे हैं।
Comments (0)