अयोध्या में 12 साल की नाबालिग के साथ हुए रेप मामले में सियासत तेज हो गई है, पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी का समाजवादी पार्टी से नाता है. इस मामले के सामने आने के बाद अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र में नाबालिग से रेप के आरोप में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान और नौकर राजू खान को गिरफ्तार किया है. इसी के चलते समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर सरकार से मांग की, बलात्कार पीड़िता के लिए सरकार अच्छी-से-अच्छी मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध कराए. साथ ही उन्होंने कहा, बच्ची के जीवन की रक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर, सरकार से बलात्कार पीड़िता के लिए अच्छी-से-अच्छी मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध कराने की मांग की. साथ ही उन्होंने योगी सरकार के हमलों का जवाब देते हुए कहा, बदनीयत लोगों का इस तरह की घटनाओं का राजनीतिकरण करने का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होना चाहिए.
Comments (0)