जिस समय अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक हो रहा था, उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के नलबाड़ी में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली खत्म करने के बाद पीएम मोदी अपने विमान में आए और सूर्य तिलक का वीडियो देखा। पीएम ने अपने एक्स हैंडल पर यह जानकारी दी।
नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्यतिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा।
पीएम मोदी ने लिखा, 'नलबाड़ी रैली के बाद मैंने रामलला पर सूर्य तिलक देखा। करोड़ों भारतीयों की तरह, यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है। अयोध्या में भव्य राम नवमी ऐतिहासिक है। यह सूर्य तिलक हमारे लिए ऊर्जा लेकर आए। साथ ही हमारे राष्ट्र को गौरव की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित करे।'
जिस समय अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक हो रहा था, उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के नलबाड़ी में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली खत्म करने के बाद पीएम मोदी अपने विमान में आए और सूर्य तिलक का वीडियो देखा।
Comments (0)