चंडीगढ़: एक विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक एक ऐसा महत्वपूर्ण इंसान (Haryana News) होता है जो अपने ज्ञान, धैर्य, प्यार और देखभाल से उसके पूरे जीवन को एक मजबूत आकार देता है। टीचर और स्टूडेंट के बीच अहम रिश्ता होता है। लेकिन कई बार ऐसे मामले सामने आते है जिसमें टीचर का एक अलग रूप देखने को मिलता हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के पानीपत से सामने आया है जहां एक ट्यूशन टीचर ने 5 साल की छात्रा की जिंदगी में अंधेरा कर दिया। टीचर ने मासूम की आंख पर कॉपी मारी, जिससे उसकी आंख खराब हो गई। कॉपी लगने के बाद आंख से खून बहने लगा था। खून से आंख में इन्फेक्शन फैल गया। बाद में उसे दिखना बंद हो गया। एक माह से ज्यादा समय बच्ची के इलाज में लग गया। इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
एक विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक एक ऐसा महत्वपूर्ण इंसान होता है जो अपने ज्ञान, धैर्य, प्यार और देखभाल से उसके पूरे जीवन को एक मजबूत आकार देता है। टीचर और स्टूडेंट के बीच अहम रिश्ता होता है। लेकिन कई बार ऐसे मामले सामने आते है जिसमें टीचर का एक अलग रूप देखने को मिलता हैं।
Comments (0)