दो महीने से अधिक की चुनावी व्यस्तता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मई से एक जून तक दो दिन तक कन्याकुमारी में ध्यान करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कन्याकुमारी में उसी स्थान पर पर ध्यान करेंगे जहां स्वामी विवेकानंद ने तीन तक ध्यान कर विकसित भारत का सपना देखा था। इस स्थान का नाम स्वामी विवेकानंद की याद में विवेकानंद राक मेमोरियल रखा गया है।
खास बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव प्रचार में 2047 तक विकसित भारत का निर्माण प्रमुख मुद्दा रहा है। इसके पहले 2019 में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ में ध्यान किया था और 2014 में शिवाजी महाराज से जुड़े प्रतापगढ़ का दौरा किया था। 16 मार्च को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से प्रधानमंत्री मोदी लगातार पूरे देश में रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लगभग 200 रैलियां और रोड-शो किया और क्षेत्रीय व राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों को छह दर्जन से ज्यादा साक्षात्कार दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी कन्याकुमारी में उसी स्थान पर पर ध्यान करेंगे जहां स्वामी विवेकानंद ने तीन दिन तक ध्यान कर विकसित भारत का सपना देखा था।
Comments (0)