आज भारत और दुनियाभर में रामनवमी की धूम है। वैसे तो हमेशा से ही रामनवमी को बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता आ रहा है लेकिन इस बार की रामनवमी बेहद खास है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है जहां भगवान राम विराजमान हो गए हैं। यही वजह है उत्तर प्रदेश से लेकर हर जगह रामनवमी को लेकर काफी उत्साह है। लोग इस दिन को खास तरह से मनाने की तैयारी कर रहे है।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर देशवासियों को रामनवमी की बधाई दी। उन्होंने कई पोस्ट किए. उन्होंने कहा कि देशभर के मेरे परिवारजनों को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी की अनंत शुभकामनाएं! इस पावन अवसर पर मेरा मन भावविभोर और कृतार्थ है। यह श्रीराम की परम कृपा है कि इसी वर्ष अपने कोटि-कोटि देशवासियों के साथ मैं अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बना। अवधपुरी के उस क्षण की स्मृतियां अब भी उसी ऊर्जा से मेरे मन में स्पंदित होती हैं।
पीएम मोदी ने का कि प्रभु श्रीराम भारतीय जनमानस के रोम-रोम में रचे-बसे हैं, अंतर्मन में समाहित हैं। भव्य राम मंदिर की प्रथम रामनवमी का यह अवसर उन असंख्य राम भक्तों और संत-महात्माओं को स्मरण और नमन करने का भी है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया।
देशभर के मेरे परिवारजनों को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी की अनंत शुभकामनाएं! इस पावन अवसर पर मेरा मन भावविभोर और कृतार्थ है। ये श्रीराम की परम कृपा है कि इसी वर्ष अपने कोटि-कोटि देशवासियों के साथ मैं अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बना। अवधपुरी के उस क्षण की स्मृतियां…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2024
Comments (0)