हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी हैं। वहीं कांग्रेस में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया जा रहा है और लिस्ट फाइनल की जा रही है। इसके अलावा गठबंधन का दौर भी जारी है।
आज कांग्रेस का दामन थामेंगे विनेश और बजरंग
इस बीच खबर है कि, कुश्ती के दो धाकड़ खिलाड़ी विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में शामिल होगे। पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि, दोनों आज दोपहर 1.30 बजे कांग्रेस में शामिल होंगे। आपको बता दें कि, पिछले काफी समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि, कुश्ती के दोनों ( विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ) धाकड़ पहलवान कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले दोनों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी।
विनेश फोगाट को दादरी से टिकट मिल सकता है
वहीं सियासी गलियारों में चल रहे कयास के अनुसार, पहलवान विनेश फोगाट को दादरी से टिकट दिया जा सकता है। वहीं, पहलवान बजरंग पूनिया बादली से टिकट मांग रहे हैं लेकिन कांग्रेस इस सीट की जगह उन्हें किसी जाट बहुल सीट से उतारने का प्लान कर रही है। विनेश फोगाट का राजनीतिक में प्रवेश करने से हरियाणा की राजनीति में एक बड़ा बदलाव आ सकता है। आगामी विधानसभा चुनाव में पहलवान विनेश फोगाट की भूमिका हरियाणा की सियासत में एक अहम मोड़ साबित हो सकती है। आपको बता दें कि, हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होगा। वहीं, मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।
Comments (0)