देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित 'आशा किरण शेल्ट होम' में बीते 20 महीनों में 13 बच्चों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई है। बता दें कि ये शेल्टर होम मानसिक रूप से दिव्यांगजनों के लिए था। अब तक इन मौत के कारण के बारे में कुछ भी पता नहीं लग पाया है। शेल्ट होम में हुई 13 बच्चों की इन रहस्यमयी मौत पर अब आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार पर सवाल उठाए हैं। स्वाति मालीवाल ने शेल्टर होम को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं।
दिल्ली के रोहिणी स्थित सरकारी मानसिक रूप से दिव्यांगजनों के लिए बनाए गए आशा किरण शेल्टर होम में 13 बच्चों की रहस्यमयी मौतों पर आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने सवाल उठाए हैं।
Comments (0)