केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय पार्टी के संकल्प पत्र को जारी किया। वहीं संकल्प पत्र जारी करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के दिग्ग्ज नेता अमित शाह ने कहा कि, धारा 370 दोबारा जम्मू-कश्मीर में कभी लौट कर नहीं आएगी। वो अब इतिहास बन चुकी है।
जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा है और रहेगा
बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह ने अपने संबोधन में आगे कहा है कि, आजादी के समय से ही हमारी पार्टी के लिए जम्मू-कश्मीर का ये भूभाग बहुत महत्वपूर्ण रहा है और आजादी के समय से ही हमने इस भूभाग को हमेशा भारत के साथ जोड़े रखने के लिए प्रयास किए। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि, पंडित प्रेमनाथ डोगरा से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की शहादत तक... ये पूरा संघर्ष पहले भारतीय जनसंघ और फिर भारतीय जनता पार्टी ने आगे बढ़ाया। क्योंकि हमारी पार्टी मानती है कि, जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा है और रहेगा।
2014 तक कश्मीर पर आतंकवाद और अलगाववाद की परछाईं रही
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान अपने संबोधन में आगे कहा कि, 2014 तक जम्मू-कश्मीर पर हमेशा आतंकवाद और अलगाववाद की परछाईं रही। ये हमेशा जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करते रहे और सभी सरकारों ने एक प्रकार से तुष्टिकरण की पॉलिस्टिक्स से जम्मू-कश्मीर को डील किया। बीजेपी नेता ने कहा कि, साल 2014 से 2024 का ये कालखंड जब जम्मू-कश्मीर और भारत का इतिहास लिखा जाएगा, जम्मू-कश्मीर को स्वर्णिम अक्षरों से अंकित किया जाएगा।
Comments (0)